भास्कर समाचार सेवा
छतारी! स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम के द्वारा बुधवार की प्रातः 3.30 बजे चैकिंग दौरान अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को एक तमंचा दो कारतूस सहित आठ चार पहिया वाहनों के साथ गिरफ्तार किया है।
बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बुधवार की प्रातः साढ़े तीन बजे स्थानीय पुलिस एवं स्वाट टीम द्वारा गोधा बम्बा पुलिया पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन गिरोह के पांच चोर आठ चार पहिया वाहनों के साथ छतारी से निकलते हुए गोधा अतरौली होकर बदायूं जा रहें हैं। सुचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा गोधा बम्बा पर गाड़ियों को रोकने के दौरान वाहन की चैकिंग की तों सभी गाडियां चोरी की पा गई। पुलिस ने आठों गाडियां सहित पांचों चोरों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। पांचों वाहन चोरो पर अलग अलग जिलों में काफी मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए चोरों ने पुलिस पुछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपनी पहचान परवेश वर्मा उर्फ प्रवेश पुत्र राजेन्द्र वर्मा निवासी सिरासौल थाना बिल्सी बदायूं हाल पता मौहल्ला यादवपुरी उझानी बदायूं, संजीव कुमार उर्फ संजय पुत्र नेमपाल निवासी ग्राम लौगा सराय थाना स्याना बुलन्दशहर,शेरु उर्फ लविश पुत्र पप्पू उर्फ बिजेंद्र चौधरी निवासी गीता बिहार थाना महुआखेड़ा अलीगढ़, विवेक दिक्षित पुत्र सुरेश चंद्र दिक्षित निवासी मौहल्ला बाढूजी थाना सदर बाजार शहांजहापुर, आदेश कुमार सिंह उर्फ चन्दन पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी 38 कनेग थाना रामचंद्र मिशन शहांजहापुर बताया। पुछताछ में सभी ने बताया कि हम सभी का एक संगठित गैंग है हम सभी एक दुसरे के साथ मिलकर गाडियां चोरी करते हैं आज इन सभी गाड़ियों को बेचने के लिए जा रहे थे। इन्हें बेचकर हम आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं इससे पहले भी हम काफी चोरी की गाड़ियां बेचकर काफी लाभ कमाया है। पकड़े गए वाहन चोर परवेश वर्मा उर्फ प्रवेश उर्फ शेठी पर अलग-अलग जिलों में करीब 19 मुकदमे, संजीव कुमार उर्फ संजय पर चार मुकदमे ,लविश उर्फ शेरु पर 12 मुकदमे, विवेक दिक्षित पर 07 मुकदमे, आदेश कुमार उर्फ चन्दन पर 02 मुकदमा दर्ज है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों से एक तमंचा तीन सौ पंद्रह,दो कारतूस बरामद किए हैं।वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम उपनिरीक्षक अशोक कुमार, हैड कांस्टेबल राशिद अली, तेजवीर सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार, दिलवर खां स्वाट टीम प्रभारी अशलम खां, उपनिरीक्षक शिवम तौमर,हैड कांस्टेबल मनोज दीक्षित, अशोक यादव,प्रबली तौमर, कपिल नैन,वसीम, आरिफ, सचिन चौहान रहे।
गिरफ्तार किए दो चोरों है वांछित 👇
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चारों चोरों में प्रवेश वर्मा काफी समय से वांछित चल रहा था इसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है। दुसरा शेरु उर्फ लविश भी वांछित है इसकी गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
पकड़े गए वाहनों का विवरण👇
1- अटिंगा कार सिल्वर कलर (यूके 06 एबी 7915)
2- ब्रेजा कार सफेद रंग (यूके 04 एएफ 2253)
3- स्विफ्ट कार सिल्वर कलर ( यूपी 32 ईवी 7151)
4- बैगनार कार सिल्वर कलर (यूपी 44 एके 7212)
5- एल्टो कार सफेद रंग (यूपी 70 सीएफ 4241)
6- स्विफ्ट कार सफेद रंग (यूपी 78 ईवी 6988)
7- ईको कार सिल्वर रंग ( डीएल 8 सी डब्लू 3054)
8- अर्टिगा कार सिल्वर कलर बिना नंबर प्लेट