प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे भारत मंडपम, प्रदर्शनी का किया अवलोकन

नई दिल्ली, 17 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शनिवार) सुबह प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम पहुंचे। उन्होंने यहां केंद्र सरकार की 10 साल की उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी का अवलोकन किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत किया।

भारत मंडपम में आज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए देशभर के लगभग 11,500 प्रतिनिधि पहुंचे हैं। नड्डा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन के साथ बैठक का समापन होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप