बहराइच : सरकारी अभिलेखो में जिंदा को मृतक दिखाकर रची गयी थी जमीन हड़पने की साजिश

बहराइच। 16 फरवरी 2024 के अंक मे”अरे साहब मै तो जिन्दा हूं”के शीर्षक से प्रकाशित खबर को अधिकारियो ने संज्ञान मे ले लिया है। जिस पर तमाम लोगो पर जल्द ही गाज गिरने की प्रबल संभावना हो गई है। जैसा कि एक अधिकारी ने दैनिक भास्कर से कही सूत्रो के मुताबिक जरवल विकासखंड के ग्राम पंचायत गण्डारा के मजरा खालेपुरवा निवासी मौल्हू पुत्र बच्चू के नाम 0.1740 हेक्टेयर जमीन राजस्व अभिलेखों में दर्ज है।

इस जमीन को हड़पने के लिए भूमाफियाओं ने कूटरचित अभिलेख तैयार कर जीबित मोल्हू को मृत दिखाकर तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज की अदालत पर वाद दायर कर खातेदार मोल्हू पुत्र बच्चू को मृत दिखाकर 26 अगस्त 23 को तहसीलदार न्यायिक कोर्ट से मुन्नी पत्नी कुन्नू उर्फ श्याम लाल के नाम वरासत दर्ज करवाने का आदेश पारित करवा लिया। खतौनी में आदेश को दर्ज करवा दिया।जमीन पर कब्जे को लेकर पैमाइश कराने के दौरान मामले का खुलासा होने पर हडकंप मच गया।पीडित ने तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज के यहां एक बाज दायर कर अपने को जिन्दा बताते हुए आदेश निरस्त करने की मांग की थी जिस पर तहसीलदार न्यायिक कैसरगंज ने 30 जनवरी 24 को अपने 26 अगस्त के आदेश को निरस्त कर दिया। जिससे मोल्हू जी उठा और उसे न्याय भी मिल गया।
जरवल। इस सम्बंध राजस्व कर्मियों की संलिप्तता मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी अभिलेख भी मांगे गए है जो शाम तक उपलब्ध हो जावेगे।
पंकज दीक्षित
उप-जिलाधिकारी कैसरगंज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल