बहराइच : कैसरगंज  ब्लॉक में आयोजित हुआ नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम

बहराइच l कैसरगंज के ब्लाक सभागार में  नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  भाजपा महिला मोर्चा की महामन्त्री उर्मिला शुक्ला व कार्यक्रम संयोजक भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष डा0 अभिलाषा वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे ब्लाक प्रमुख सन्दीप सिंह विसेन उपस्थित रहे।

शक्ति वन्दन कार्यक्रम मे आये हुए अतिथियो ने महिला कल्याण के लिए भाजपा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया । कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह और विभिन्न एनजीओ की सैंकड़ों महिलाओं ने प्रतिभाग किया

कार्यक्रम मे डा0 अभिलाषा वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मातृ शक्ति को समाज में उचित स्थान और सम्मान दिलाये जाने हेतु चलाए जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, लखपति दीदी योजना समेत अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि, वेद प्रकाश सिंह पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी रामू सिंह, गुरू मित्र, विनय सिंह बिन्नू, सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल