अगर आप भी छोटे लिंग से है परेशान, यहाँ लिंग को किया जाता है बड़ा बस करना होगा…

लिंग छोटा है तो अब आप उसका साइज बढ़वा सकते हैं लेकिन करना होगा पैसा खर्च! अगर आप भी अपने छोटे से लिंग से परेशान है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां अब आप अपने लिंग का साइज अपने हिसाब से बढ़ा सकते है।क्योंकि अमेरिका में एक सर्जन ऐसे हैं जो किसी भी व्यक्ति के शरीर में बड़े से बड़ा लिंग इम्प्लांट कर सकते हैं। लेकिन इन सबसे पहले आपके पास पैसा होना चाहिए क्योंकि इस के लिए आपको दस लाख रुपए से ज्यादा की राशि खर्च करनी होगी। यह तीन किस्मों में मिल सकता है जिन्हें एल, एक्सएल और डबल एक्सएल कहा जाता है। काफी समय पहले अमेरिका के एफडीए ने ‘पेनूमा’ नाम के एक सिलिकॉन इम्प्लांट को मंजूरी दी थी।

आपको बता दें कि मरीज को एनेस्थीसिया देने के बाद डॉक्टर मरीज के लिंग की आगे की चमड़ी को एक गोलाकार में घुमाते जाते हैं और इसके बाद सिलिकॉन इम्प्लांट और असली लिंग को एक साथ सिल दिया जाता है। मरीज को ऑपरेशन के लिए केवल एक या दो दिन के लिए भर्ती किया जाता है और उसे करीब एक माह तक भारी व्यायाम न करने की सलाह दी जाती है और साथ ही चार माह के लिए सेक्स से दूर रहने के लिए भी कहा जाता है। ब्रेस्ट इम्प्लांट की तरह से इस सर्जरी भी बहुत हद तक स्थायी होती है। यूरोलॉजी की पत्रिका के अनुसार औसतन एक लिंग की लम्बाई करीब पांच इंच तक की होती है और इसका घेरा 4.5 इंच का होता है। लेकिन मोटे तौर पर अनुमान है कि बहुत से अध्ययनों से यह बात साबित हुई है कि पचास फीसदी से ज्यादा लोग अपने लिंग के आकार से संतुष्ट नहीं होते हैं। अमेरिकी सर्जन डॉ. जेम्स एलिस्ट एकमात्र ऐसे सर्जन हैं जिन्हें इस तरह के ऑपरेशन करने की पात्रता है।

लिंग को बढ़ाने के लिए किए जाने वाले ऑपरेशनों में जर्मनी दुनिया भर की राजधानी है। दुनिया में लिंग बढ़ाने के लिए पांच में से एक ऑपरेशन जर्मनी में किया जाता है। इसके लिए दुनिया भर से हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और अपने इलाज पर कम से कम 7500 पौंड खर्च करते हैं। जर्मनी की इस विशेषता का दावा आधिकारिक आंकड़ों पर आधारित है।इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ एस्थेटिक प्लास्टिक सर्जन्स (आईएसएपीएस) से मिले आंकड़ों की जानकारी के मुताबिक वर्ष 2013 में कुल 2786 लोगों ने ऑपरेशन कराए जबकि इस अवधि में सारी दुनिया में किए गए ऑपरेशनों की संख्या 15,414 थी। इसका अर्थ है कि प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति ने अपना ऑपरेशन जर्मनी में कराया। जर्मन सेंटर फॉर यूरोलॉजी एंड फैलोप्लास्टी सर्जरी का दावा है कि यह लिंग की लम्बाई 6 सेमी तक और चौड़ाई 3 सेमी तक बढ़ा सकता है। इस संस्‍था के आंकडे मरीजों की राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं हैं इसलिए कहा जा सकता है कि यहां किए गए सभी ऑपरेशन जर्मन पुरुषों या जर्मनवा‍सियों पर ही किए गए हैं।

इसके बाद सबसे ज्यादा ऑपरेशन 473 वेनेजुएला में कराए गए। स्पेन में ऐसे ऑपरेशन कराने वालों की संख्या 471 थी। इनके अलावा, 295 लोगों ने मैक्सिको में सर्जरी कराई। कोलम्बिया में ऐसे ऑपरेशनों की संख्या 266, इटली में 256 और ब्राजील में 219 ऑपरेशन किए गए। इसी तरह अर्जेंटीना में 73, अमेरिका में 61 और ईरान में भी 12 ऑपरेशन किए गए, लेकिन आईएसएपीएस ने ब्रिटेन के लिए कोई आंकड़े जारी नहीं किए। संस्था का कहना है कि वर्ष 2013 के दौरान कुल मिलाकर 2 करोड़ 30 लाख कॉस्मेटिक और नॉन सर्जिकल प्रोसीजर्स किए गए।इन ऑपरेशनों के मामलों में अमेरिका शीर्ष पर रहा और यहां करीब 40 लाख से ज्यादा लोगों ने नाइफ या नीडल की मदद से ऑपरेशन कराए। दुनिया में सबसे ज्यादा लोकप्रिय कॉस्मेटिक प्रोसीजर बोटोक्स का है। प्राणघातक टॉक्सिन को बुढ़ापे की प्रक्रिया को धीमी करने के लिए फेसियल मसल्स (चेहरे की मांसपेशियों) में इंजेक्शन लगा दिया जाता है। लोकप्रिय लेकिन अन्य गैर-सर्जीकल इलाजों में फिलर्स, लेसर हेयर रिमूवल और केमिकल पील्स की प्रक्रिया होती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग