बहराइच : चोर को चोरी के समान सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच l थाना कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत गंगापुर के माजरा बैकुंठनगर निवासी सोनू कुमार मोर्य पुत्र रामबालक मोर्य 19 वर्षीय को चोरी के समान सीसीटीवी कैमरा6 सीलिंग फैन 4, स्पीकर एवं अन्य उपकरणों सहित थाना प्रभारी मूर्तिहा अमरेंद्र कुमार सिंह, गाजेंद्र पांडे, हेड कांस्टेबल सुभाष यादव व आशीष यादव द्वारा गिरफ्तार कर जेल रवाना किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल