बहराइच : बीईओ ने बंद कराया गैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूल

बहराइच। बीते बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने कस्बा नवाबगंज स्थित एक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय गैर मान्यता के संचालित पाया गया। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए उक्त विद्यालय को बंद करवा दिया है। कस्बा नवाबगंज स्थित मैजिक स्टैंड निकट नूर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल गैर मान्यता प्राप्त संचालित किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने बीते बुधवार को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेखों में काफ़ी अनियमिततायें पाई गई। अभिलेखों के निरीक्षण मे विद्यालय गैर मान्यता के संचालित पाया गया। जिस पर बीईओ श्री वर्मा के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए विद्यालय को तत्काल बंद करवा दिया गया। वहीं बीईओ द्वारा विद्यालय प्रबंधन को भविष्य में बिना मान्यता के विद्यालय संचालित किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल