लखीमपुर खीरी। बिजुआ ब्लॉक अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लॉक बिजुआ में बीडीओ व ब्लॉक प्रमुख से समय मांगकर 29/01/2024 को बैठक बुलाई, जिसमे बीडीओ बिजुआ व ब्लॉक प्रमुख मीटिंग में शामिल नही हुए। जिससे नाराजगी जाहिर करते हुए कन्या देवी पत्नी जगदीश प्रसाद क्षेत्र पंचायत सदस्य रहीमनगर ग्रंट व मूड़ा खुर्द ने एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ को अवगत कराया है कि मेरे वार्ड संख्या 1 से 7 रहीम नगर ग्रंट व 11 से 13 मूड़ा खुर्द में विकास कार्य क्षेत्र पंचायत निधि से ठप्प है।
पंचायत के महत्वपूर्ण कार्य न होने से निर्वाचित होकर सदन में अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी प्रस्ताव पर कार्य न करा पाने से क्षेत्र पंचायत सदस्य स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहे हैं जबकि वर्तमान सरकार में विकास की गति तेजी से चल रही है लेकिन हमारे महत्वपूर्ण सदन से कोई भी विकास कार्य जैसे मनरेगा निधि से नही हो रहे हैं। इस विषय को लेकर ब्लॉक के समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य खण्ड विकास अधिकारी बिजुआ व सदन के प्रमुख ब्लॉक प्रमुख को सूचना देकर मिलने का समय मांगा था। सूचना होने बावजूद खण्ड विकास अधिकारी व ब्लॉक प्रमुख नही मिले। जिससे निराश होकर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि यदि एक माह में विकास कार्य व मनरेगा से कार्य नही कराए जाते हैं तो सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य सामूहिक इस्तीफा देने को मजबूर होंगे व दूसरे प्रमुख का चयन करेंगे।