गोला गोकर्णनाथ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर का निवासी गौरव पुत्र मनोज उम्र करीब 13 वर्ष जो कक्षा पांच का छात्र था जिसका शव रविवार रात को आवासीय विद्यालय सिल्वर सिटी एकेडमी (हॉस्टल) के कमरे में लटका मिला। जिसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पूरा मामला थाना हैदराबाद क्षेत्र के कोटवारा में स्थित सिल्वर सिटी एकेडमी का है जहां हॉस्टल के कमरे में कक्षा 5 में पढ़ने वाले 13 वर्षीय गौरव का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। मिली जानकारी के अनुसार कमरे में 4 छात्र रहते हैं जिसमें मृतक का भाई 11 वर्षीय सुमित भी रहता है, जो कक्षा 4 का छात्र है इसके अलावा 2 अन्य छात्र नितिन पुत्र राम नरेश व विशाल कुमार पुत्र विक्रम भी रहते हैं, वह भी कमरे में ही सो रहे थे। मृतक के भाई सुमित के मुताबिक रात में कैसे क्या हुआ उसको जानकारी नहीं है। सुमित की मानें तो रात 12 बजे देखा कि भाई का शव दूर रखा था और छत से मफलर लटक रहा था जिसे देखकर उसके होश उड़ गए।
वहीं चौकीदार ने स्कूल प्रबंधक को घटना की सूचना दी। रात को सूचना मिलने के बाद ही स्कूल के प्रबंधक ने परिवार को सूचित किया। रात को ही परिजन स्कूल पहुंचे अपने बेटे का शव देखकर रोने-चिल्लाने लगे। परिजनों का आरोप है कि बेटे के साथ जानबूझकर घटना को अंजाम दिया गया है। उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है।
स्थानीय पुलिस का कहना है कि अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है। अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। छोटा भाई पास में ही सो रहा था और पास में ही पढ़ने वाली मेज पड़ी हुई हैं। छात्र ने मेज पर मेज रखकर मफलर से लटक कर फांसी लगाई है। जब हम लोग पहुंचे तो शव उतारा जा चुका था।
मृतक के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा रात जब हम लोग वहां पर पहुंचे तो देखा ऊपर छत से मफलर लटक रहा था, 13 वर्ष का कोई भी बच्चा फांसी कैसे लगा सकता है हमारे बच्चे को स्कूल में किसी बात को लेकर मारा गया है।
छोटे भाई को भी कोई जानकारी नहीं है। सामान्य दिनों की तरह कल भी उसका व्यवहार वैसे ही बताया जा रहा है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही जानकारी हो पाएगी।
परिवार वालों का ये भी आरोप है कि स्कूल की छुट्टियां चल रही थी फिर भी बच्चो को घर नही आने दिया गया स्कूल में बच्चो से ईट, मौरंग उठवाने का कार्य करवाया जाता था। विद्यालय प्रबंधक हरमोहन सिंह, प्रधानाचार्य सर्वजीत वर्मा व अन्य स्टाफ ने हत्या कर शव को लटका दिया है। स्थानीय पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। शव घर पर पहुँचते ही गाँव छावनी में तब्दील हो गया। पिता मनोज कुमार की तहरीर पर विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, व अज्ञात स्टाफ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।