बहराइच : पीसीएस में चयनित कैसरगंज बेटी को ब्लॉक प्रमुख ने किया सम्मानित

बहराइच l पीसीएस में चयनित कैसरगंज की लाडली बेटी सानिस्धा सिंह ग्राम गुथिया कैसरगंज नगर पंचायत की रहने वाली है सानिस्त्धा सिंह का चयन वर्ष 2024 में 16वीं रैंक हासिल करके अपने जिले का नाम रोशन किया है l इसी क्रम में आज ब्लॉक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विसेन के कार्यालय पर पीसीएस में चयनित बेटी सिंह व उनके पिता कुंवर विजयंत सिंह बबलू को गुलदस्ता माला वस्त्र अंग वस्त्र भेट करके स्वागत सम्मान समारोह किया गया l 

पीसीएस में चयनित  सिंह ने बताया कि कोई भी बड़ा इम्तिहान मुश्किल नहीं होता अगर कोई भी बच्चा किसी भी चीज को करने का ठान ले तो वह कार्य अधूरा नहीं बल्कि पूरा हो जाता है कोई भी चीज असंभव नहीं है हर चीज मेहनत करने पर संभव हो सकती है इस मौके पर कैसरगंज मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष उम्मेद सिंह जैन रिजवान अहमद एकता मेडिसिन हाउस विमल जैन शशि मेडिकल स्टोर एवं कैसरगंज के तमाम सम्मानित नागरिक गढ़ एवं भाजपा के तमाम कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद है l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल