
पीलीभीत। रविवार को पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस में जनपद के दो उपाधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला हो गया है। शासन स्तर से प्रदेश भर में हुए तबादलों के दौरान पुलिस विभाग से अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को चंदौली भेजा गया है। इसके अलावा बीसलपुर पुलिस उपाधीक्षक सतीश चंद्र शुक्ला को सीतापुर के लिए स्थानांतरित किया गया और सीओ सिटी अंशु जैन को लखनऊ पुलिस मुख्यालय भेजा गया है।
तबादलों के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के स्थान पर आईपीएस अधिकारी विक्रम दहिया को जनपद झांसी से पीलीभीत स्थानांतरण किया गया है। विक्रम दहिया वर्ष 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह करनाल के रहने वाले हैं और पिता खाद्य विभाग से सेवानिवृत्ति हैं। विक्रम दहिया वर्ष 2015 में आईटी कंपनी में काम कर चुके हैं।
सपा सांसद इकरा हसन पर टिप्पणी करने वाले करणी सेना नेता पर मुकदमा दर्ज आरोपी फरार