बहराइच : वृहद स्तर पर गरीब विधवा, बेवा , निराश्रित लोगों को वितरण किया विधायक ने कम्बल

बहराइच l बलहा विधानसभा 282 क्षेत्र के गरीब विधवा  एवं नगर पंचायत मिहींपुरवा के गरीबों को  विधायक सरोज सोनकर एवं विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के  द्वारा करीब 1200 लोगों को कंबल का वितरण किया गया l इस दौरान विधायक ने एकत्र भारी संख्या में लोगों से केंद्रीय और प्रदेश की सरकार की योजनाओं का बखान करते हुए ठंड से बचने के प्रयास में गरीबों को कंबल वितरण करने के प्रोग्राम के तहत आज गला मंडी परिसर में 1200 लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में उपजिला अधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद विधायक बलहा सरोज सोनकर को पुष्प गुछ देकर उनका स्वागत किया तथा इस दौरान विधायक प्रतिनिधि लोकप्रिय नेता आलोक जिंदल ने एकत्र भारी संख्या में महिला पुरुष गरीबों को संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं के बखान के साथ-साथ कहा की हर पल हर वक्त आपके साथ रहने का जो संकल्प लिया था वह हर वक्त प्रयास रहता है कि हम आपकी मदद करते रहें l

उन्होंने बताया कि हम हर स्तर पर आप सब की मदद लगातार करते आए हैं और करते रहेंगे इसी क्रम में ठंड से बचने के प्रयास में हमने कोशिश की है इसके तहत आज करीब 1200 लोगों को कंबल वितरण तथा उन्हें जलपान तथा चाय की व्यवस्था कराकर कार्यक्रम को किया है । नगर पंचायत में भी स्वच्छ जल , लाइट ,सड़क, स्वास्थ्य एवं जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था की है ।ऐसे में आप सभी लोग आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पुनः एक बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने का वादा करें तथा  बढ़कर मतदान करें । 28 तारीख को भी सामूहिक  विवाह का आयोजन इसी प्रांगण में किया जाएगा, जिसके तहत सैकड़ो की संख्या में गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले होंगे। कार्यक्रम में मौजूद उपजिलाधिकारी संजय कुमार, नायब तहसीलदार अर्सलान रसीद, खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन बड़े ही सुचारू रूप से युवा भाजपा नेता हर्षित शुक्ला सभासद द्वारा किया गया l

इस दौरान कार्यक्रम में राजकुमार वर्मा,सरदार गुरमीत, रामादल  , कुंवर मोर्या,सुभाष दास,शुभ जिंदल, निक्की जिंदल व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल