बहराइच : मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शानदार जागरूकता रैली निकाली गई

बहराइच l मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में एक बहुत ही शानदार तरीके से मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों में जागरूकता पैदा करने का संदेश दिया गया l तहसील प्रांगण कैसरगंज में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकालकर पूरे कैसरगंज का भ्रमण कर लोगों में यह संदेश दिया गया कि लोग मतदान के प्रति जागरूक हो और एक अच्छे हिंदुस्तान के संविधान का निर्माण करने के लिए अपने सांसद और प्रधानमंत्री चुने l

उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने बताया कि कैसरगंज के मतदाताओं से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाकर भारत के एक अच्छे जागरूक मतदाता बने l तहसीलदार कैसरगंज अजय कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा राष्ट्र के निर्माता है युवा सबसे पहले आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले हमारे देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है l इस मौके पर सरदार पटेल स्कूल की छात्र-छात्राएं मदनी इंटर कॉलेज की छात्र-छात्राएं हुकुम सिंह स्कूल की छात्र-छात्राएं शामिल हुई l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल