लखीमपुर : राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस का किया गया भव्य आयोजन

लखीमपुर खीरी। भगवानदीन आर्य कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, राष्ट्रीय बालिका दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य आयोजन प्राचार्या प्रो वीणा गोपाल मिश्रा कि अध्यक्षता में किया गया। प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राम जी प्राण प्रतिष्ठा के दिन से हम सभी को राम जी के गुण जैसे क्रोध ना करना, संयम, धैर्य और वचन को निभाने का अनुकरण करने का संकल्प लेना चाहिए। प्राचार्या ने छात्रायों का आह्वाहन करते हुए कहा कि देश के वोटर बनकर देश का भविष्य निर्धारित करें। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रचार्या ने प्रभु श्री राम के नाम का दीप प्रज्वलित कर किया।

नैना एवं पूर्णिमा ने राम स्तुति की सुन्दर प्रस्तुति दी। हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुशीला देवी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं बालिका सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। दीपमाला ने बालिका गीत का गायन किया।दर्शन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर/ मतदाता जागरूकता समिति प्रभारी डॉ क्षमा तिवारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। संस्कृत विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुरचना त्रिवेदी ने राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता पर अपना उद्बोधन दिया। प्राचार्या ने मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें