लखीमपुर : मानव श्रृंखला बनाकर मनाई गई नेताजी की जंयती

बिजुआ खीरी। ब्लाक बिजुआ क्षेत्र के जिला पंचायत इण्टर कॉलेज बिजुआ व के.ए.यू. के.इंटर कालेज पडरिया तुला में मंगलवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिला पंचायत प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार मिश्रा व चौकी इंचार्ज चेतन तोमर ने नेताजी सुभाष चंद बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालकर छात्र- छात्राओं को उनके योगदान के बारे में बताया वही स्कूल परिसर में छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर व क्षेत्र में सड़क सुरक्षा रैली निकाल कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। इस अवसर पर बच्चों के साथ अध्यापक राजेश पांडेय, हरिओम शुक्ला, नरेन्द्र बाजपेई, श्यामू राही समेत बिजुआ पुलिस स्टाफ बल मौजूद रहा।

वही पड़रिया तुला में पूर्व मंत्री/विधायक डॉ.आर.ए.उस्मानी द्वारा संचालित के.ए.यू.के.इंटर कालेज़ पड़रिया तुला में नेता जी सुभाषचंद बोस व स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध विषय पर छात्र/छात्राओं व समस्त स्टाफ़ को शपथ ग्रहण कराई गई। हम शपथ लेते हैं कि हम आजीवन किसी भी प्रकार का नशा नही करेंगे, साथ ही अपने परिजनों/मित्रों एवं परिचितों को नशा ना करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम यह भी शपथ लेते हैं कि नशे में संलग्न व्यक्तियों को नशा छोड़ने के लिए जागरुक करेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें