लखीमपुर : खीरी में हुआ यूपी दिवस का भव्य आगाज, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

लखीमपुर खीरी। शहर के जीआईसी ग्राउंड में जिला प्रशासन के तत्वावधान में बुधवार को यूपी दिवस का भव्य आगाज हुआ, जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोहा, वही सरकारी योजनाओं के संगम ने लाभार्थियों को कई सौगातें दी। कार्यक्रम का सफल संयोजन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की नेतृत्व में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया। 

मंगलवार को करीब 11.30 बजे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप जलाकर यूपी दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। परिषदीय विद्यालय की बालिका ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रंखला हुई।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि यूपी देश की प्रगति में अहम योगदान देने के साथ निरंतर समृद्धि की ओर बढ़ रहा। उन्होंने सभी जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आवाहन किया कि यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का आनंद लें, सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त करें, जो नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी।कार्यक्रम के अंत में सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

केंद्रीय मंत्री ने किया प्रदर्शनी, स्टालों का अवलोकन, सराहा

केंद्रीय गृहराज्यमंत्री ने विधायकगण, जिलाध्यक्ष, डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम के साथ यूपी दिवस पर लगी प्रदर्शनी एवं स्टालों का अवलोकन किया। स्टालों पर मौजूद अफसरों, कर्मचारियों से योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी ली।

अलंकरण : हाईस्कूल, इंटर की टॉपटेन छात्राएं सम्मानित,

केंद्रीय मंत्री ने सौपी 05-05 हजार चेक, खिले चेहरे

यूपी दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी और जिलाध्यक्ष सुनील सिंह संग जिले की हाईस्कूल परीक्षा में जिले की टॉप टेन बालिकाएं अपूर्वा शर्मा, आस्था भारद्वाज, रौनक,प्रगति वर्मा, अनुष्का वर्मा, माही गुप्ता, शिवानी मिश्रा, श्रेया द्विवेदी, जागृति गुप्ता, प्रेरणा और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप 10 छात्राओं शाम्भवी वर्मा, आस्था पटेल, दीपशिखा, काम्या बाथम, कनिका देवी, आकांक्षा भारती, रीतिका विश्वास, अनुष्का वर्मा, सुनैना गुप्ता, अंशिका चौधरी को 05-05 हज़ार की धनी राशि का चेक बालिकाओ को चेक प्रदान कर सम्मानित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें