मैगलगंज खीरी। सड़कों को लेकर सरकार पूरी तरह से सक्रिय है और बदहाल सड़कों की स्थित को सुधारने के लिए जोरों से सड़क निर्माण कार्य जगह जगह किया जा रहा है मगर सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति का हाल धरातल स्तर पर कुछ और ही है। अभी कुछ दिन पूर्व विकासखंड पसगवा के अंतर्गत ग्राम खखरा से खखरा मोड़ मैगलगंज नेशनल हाइवे तक बनी डामर रोड का हाल देखने से प्रतीत होता है मानो कि सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। इस रोड का निर्माणकार्य अभी चंद दिनों पहले ही हुआ था और मात्र एक सप्ताह में ही यह रोड बनकर तैयार हो गई थी।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि मानकों के विपरीत बनी रोड पर डामर की मात्रा न के बराबर है। जिस वजह से सड़क पर पड़ी बजडी चंद दिनों में ही पूरी तरह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हुए भ्रष्टाचार पर विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है की रोड बनने से पहले ज्यादा अच्छी थी बनने के बाद रोड के ऊपर इतनी ज्यादा बजरी हो गई है कभी भी कोई भी दुर्घटना हो सकती है जिससे जान माल का खतरा भी हो सकता है।