किसान संगठन ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन

भाकियू ने कहा किसानों की हो रही है अनदेखी

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर मुखमंत्री को प्रेषित 10 सूत्रीय ज्ञापन प्रभारी खंड विकास अधिकारी को सौंपा। किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि जिले में आवारा गौवंश किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं। हल्कू बेहाल है तो अधिकारी आंकड़ों में उलझा रहे हैं। मुख्य मंत्री के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खून पसीने की गाढ़ी कमाई से सींची गई फसलों को सांड और निराश्रित गाय बर्बाद कर रहे हैं। रात रात भर जागकर फसलों की रखबाली करनी पड़ रही है। गौशालों में सांडों को लिया नहीं जाता, जो किसानों पर हमला कर उन्हें घायल कर देते हैं। किसान फसल बचाएं या अपनी जान बचाएं। कार्यवाह जिला अध्यक्ष डा सतीश चन्द्र, ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर सिंह ने कहा कि किसान समस्याओं से घिरा है शासन प्रशासन को बार बार ज्ञापन देने के बाद भी समस्याओं का हल नहीं किया जा रहा है। शोषण उत्पीड़न किसानों के ही भाग्य में लिखा है जो आजादी के 76 साल बाद भी जारी है। पूरी साल जनपद में अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान रहे हैं। इस दौरान बिल्ला सिंह सिकरवार, कुंतभोज रावत, डा राधेश्याम सिकरवार, गौरव तोमर, प्रेम सिंह सिकरवार, नरेंद्र कुमार उपाध्याय, महेंद्र सिंह , कालीचरन, गिर्राज सिंह, तोता राम, सहीराम, नगेंद्र सिंह, पवन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल