पीलीभीत : अपर जिला जज ने किया जेल का औचक निरीक्षण

पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज ने मंगलवार को कारागार का औचक निरीक्षण किया और जेल अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने शीत लहर में बंदियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की बात कही और बैरक का जायजा लिया।

उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। मंगलवार को अचानक जिला कारागार में पहुंचे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज सुनील कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जेल में व्यवस्थाएं परखी, इसके साथ ही जेल में उम्र दराज बंदियों का ठंड में विशेष ख्याल रखना को कहा, उन्होंने जेल अधीक्षक राजेश कुमार पांडे की मौजूदगी में अन्य बैरकों का भी जायजा लिया। बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।

इसके साथ ही जिनके पास अधिवक्ता नहीं है या फिर अपील करने के लिए शासकीय वकील की जरूरत है उनके नाम को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भेजने के लिए कहा गया है। अपर जिला जज सुनील कुमार ने जिला कारागार में साफ सफाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल