लखीमपुर : सड़क हादसे रोकने के लिए एआरटीओ ने वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप

लखीमपुर खीरी शीत ऋतु के दौरान कोहरे व धुंध के कारण ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर शनिवार को जिले की डीसीएम शुगर मिल अजबापुर में एआरटीओ आलोक कुमार ने चीनी मिल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ तकरीबन 60 ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टर टेप एवं फ्लोरोसेंट पेंट कराया तथा लाल कपड़ा बांध गया।

एआरटीओ आलोक कुमार ने बताया कि डीएम की पहल पर लगातार वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/ रेडियम पेन्ट लगाये जाने का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने लगभग 200 ट्रक ड्राइवर एवं ट्रैक्टर चालकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया।

एआरटीओ ने यातायात नियमों की समुचित पालन करने, फॉग लाइट व डिपर का प्रयोग करने के दिशा-निर्देश दिए। बताया कि रात के समय अपने वाहन के खराब होने तथा अन्य किसी भी स्थिति में वाहन को सड़क पर खड़ा न करके सड़क से नीचे खड़ा करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। इस दौरान शुगर मिल के जनरल मैनेजर एवं सीओ पुलिस उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें