बहराइच : कप्तान ने जरवल चौकी इंचार्ज को किया लाईन हाजिर

बहराइच। जिले की कप्तान बृदा शुक्ला ने जरवल चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान को बीती रात को लाइन हाजिर कर दिया। इस खबर से तो पुलिस को सबक लेना ही चहिए।वैसे विभागीय मामला जो भी रहा हो पर सूत्रो की माने तो जरवल चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान जबसे कस्बे मे तैनात हुए आए दिन चर्चा में जरूर रहे सूत्र बता रहे है कि विवादो से भी इनका कम नाता भी नही रहा।

इस बात की भनक लगते ही जिले की कप्तान ने जरवल चौकी इंचार्ज दीवान असलम खान को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया बताते चले श्री खान के लाइन हाजिर होने पर इनके मातहतो को भी कम खुशी नहीं हुई जैसा कि विभागीय लोगो के चेहरों से साफ जाहिर हो रहा था।वैसे जो भी हो कप्तान की इस लाइन हाजिर की कार्यवाही से विभागीय लोग काफी सहमे हुए है। और जरा भी चुके तो कही कप्तान के कोपभाजक न बन जाए।इस लिए फरियादियो से खाकी के लोग अब मित्रवत व्यवहार जरूर करने लगे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल