लखीमपुर : गौ पूजन कर पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन

निघासन खीरी। विकास खंड रमियाबेहड के ग्राम भटपुरवा कला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में सरकार की मंशा के अनुरूप एवं मुख्य पशुचिकित्साधिकारी लखीमपुर डॉ0 सोमदेव सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान रानी वर्मा, प्रतिनिधि जीत राम वर्मा ने गौ पूजन कर तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की फोटो पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

मेले में आए हुए उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार ने पशुओं के टीकाकरण व क्रमिनाशक दवा पान के बारे में जानकारी दी। ईसानगर के डॉ प्रदीप कुमार ने किसान क्रेडिट कार्ड, टैगिंग का महत्व बीमा के बारे में जानकारी दी, सिंगाही के डा० अवधेश पटेल ने पशुओं को ठंड से बचाव वा हरा चारा के बारे मे जानकारी दी, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ० अनिल दुबे ने पशुपालकों को बीमा योजना एवम सेक्स सीमेन द्वारा कृत्रिम गर्वधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

मेले में आए हुए 35 किसानों के 517 पशुओं का मुफ्त इलाज किया गया। मेले को सफल बनाने में पशु औषधिक राजेश बहुगुणा, पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेंद्र वर्मा तथा संतोष कुमार, जय प्रकाश, शिव मोहन, अजय पैरावेट ने विशेष योगदान दिया मेले को सफल बनाने के लिए डॉक्टर राकेश गौड़ ने मेले में आए हुए सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारी व सभी किसान भाइयों की मौजूदगी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें