लखीमपुर खीरी : महिला को पुलिस कर्मियों द्वारा घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क पर घसीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगो ने पुलिस के खिलाफ तरह-तरह की टिप्पणियां करना शुरू कर दी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी फरियाद लेकर मोहम्मदी कोतवाली कई दिनों से न्याय के लिए चक्कर काट रही थी। बताते हैं महिला बुधवार को भी मोहम्मदी कोतवाली पहुंची और पुलिस से कार्यवाही की मांग करती रही। महिला का आरोप है कि उसको पुलिस ने बिना सुने ही कोतवाली से भगा दिया जिसके बाद महिला कोतवाली से लगभग 100 मीटर की दूरी पर रामलीला चौराहे के पास सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी महिला पुलिसकर्मी के साथ पहुंचकर महिला को घसीटने का प्रयास शुरू कर दिया जिस पर किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

दरअसल महिला ने मोहम्मदी थाने मे उसके चाचा और उनके लड़कों पर रेप करने की कोशिश का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि पुलिस लगातार कई दिनों से टाल रही थी और बुधवार को भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं कि जिस पर महिला ने अपनी मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया था।

वही मोहम्मदी पुलिस का कहना है कि महिला अपने देवर पर फर्जी आरोप लगाकर कार्यवाही करवाना चाहती थी जिस पर जब कार्यवाही नहीं हुई तो कुछ लोगों ने उसको भड़का दिया और महिला ने सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें