सीतापुर। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में आज 17 जनवरी 24 को क्षेत्राधिकारी सिधौली शोभित कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियोगो में प्रकाश में आये अभियुक्त मुस्ताक पुत्र पहाड़ी निवासी सरौरा कला थाना कमलापुर जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया।
जिससे चोरी किये गये कुल नगदी 9,500 रुपया, 04 जोडी पायल सफेद धातु, 04 जोडी बिछुआ सफेद धातु, एक अदद कान का बुन्दा एक अदद गले की चेन, एक अदद कुकर, 05 अदद लोटा, 06 अदद थाली, 06 अदद कटोरी, 3 अदद पर्स, एक अदद पैंट शर्ट, एक अदद कुर्ता, पैजामा व एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त शातिर अपराधी है इसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न आपराधिक कृत्यो लूट, चोरी, नकबजनी आदि में करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।
इनसेट
2 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा सहित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के क्रम क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद दिनेश शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में थाना थानगांव पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजय पुत्र राममनोहर नि.भदेवा थाना थानगांव जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कुल 2500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक कृत्यो में कई अभियोग पंजीकृत हैं। बरामदगी के संबंध में मु0अ0सं0 18/24 धारा 8/20 पंजीकृत कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है।