सीतापुर। क्षेत्र में स्थित डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड जवाहरपुर में सोमवार को हुए स्टीम टैंक धमाके में मारे गए तीन मजदूरों के मामले में मंगलवार सुबह गन्ना आयुक्त, कमिश्नर आईजी रेंज, मंडल आयुक्त सहित जिले के तमाम आलाधिकारी चीनी मिल जा पहुंचे।
बताते चलें कि सोमवार को चीनी मिल में स्टीम टैंक में भीषण धमाका हुआ था जिसके चलते तीन मजदूरों के चीथड़े उड़ गए थे इसकी गूंज शासन तक पहुंची थी मुख्यमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना जताते हुए आला अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में डीएम अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा सहित तमाम अधीनस्थ अधिकारी देर शाम तक चीनी मिल में मिल अधिकारियों के साथ बैठक करते रहे थे। मंगलवार तकरीबन 10 बजे गन्ना आयुक्त प्रभुनाथ सिंह, मंडल आयुक्त रोशन जैकब, आईजी रेंज तरुण गाबा सहित सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह, एसपी चक्रेश मिश्रा सहित तमाम अधीनस्थ अधिकारी चीनी मिल पहुंचे तथा सोमवार हुए हादसे के बारे जांच पड़ताल की।
आपको बताते चलें कि सोमवार को जवाहरपुर चीनी मिल में स्टीम टैंक में धमाका हुआ था जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी जबकि दो घायल हो गए थे जिनळें उपचार के लिए लखनऊ ले जाया गया था।