सीतापुर। श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आदर्श नगर पालिका परिषद महमूदाबाद द्वारा मां संकटा देवी धाम समिति के सहयोग से भव्य एवं विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। रामकुंड चौराहा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से सिर पर कलश रखे बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारी महिलाओं की भव्य एवं विशाल कलश यात्रा शुरू हुई तो आस्था, श्रृद्धा और भक्ति के संगम में लोगों का मन मयूर हिलोरंन मारने लगा। मनोहारी छटा बिखेरती हुई भव्य कलश यात्रा को देख लोग रोमांचित हो उठे। जय श्री राम व जय हनुमान के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। कलश यात्रा ने पूरे नगर में धर्म की अद्भुत छटा बिखेर दी। कलश यात्रा का शुभारम्भ रामरथ पर सवार श्री राम, माता जानकी, भाई लक्ष्मण व पवनपुत्र हनुमान जी के पूजन-अर्चन के साथ हुआ।
रामकुंड चौराहा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारी महिलाएं हाथों में कलश लेकर शामिल हुई। राम रथ पर विराजमान मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम, माता सीता, भाई लक्ष्मण व पवन पुत्र हनुमान के पूजन-अर्चन के बाद धार्मिक गीतों की धुन पर बैंड बाजा के साथ कलश यात्रा रामकुंड चौराहा, बजाजा चौराहा, चिकमंडी चौराहा, तहसील मार्ग होती हुई मां संकटा देवी धाम पहुंची। जहां भक्त महिलाओं ने कलश को स्थापित किए।नगर के कई स्थानों पर राम भक्तों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा व रामरथ का स्वागत किया। यात्रा के दौरान राम भक्त जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष करते चल रहे थे। संकटा देवी धाम पहुंची कलश यात्रा में शामिल रामरथ पर विराजमान श्री राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की आरती उतार कर उनका स्वागत हुआ।
इस अवसर पर मां संकटा देवी धाम समिति अध्यक्ष रमेश वाजपेयी, नगर पालिका के ईओ शैलेंद्र दुबे, वरिष्ठ सभासद चक्रसुदर्शन पांडेय, उमेश वर्मा, रामकुमार वर्मा, सईद अहमद, सुनील मौर्य, अधिवक्ता सरोज शुक्ल, कोतवाल ओमवीर सिंह, वागीश दिनकर, राजेश जैन, प्रहलाद गुप्त, अशोक नाग, विशाल गुप्त,अमरेश शुक्ल, श्यामू पाठक सहित नगर पालिका के समस्त कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे। भव्य कलश यात्रा के आयोजन को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किया गया। नगर पंचायत पैंतेपुर में भी ईओ बबलू कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उरूज आलम के नेतृत्व में मढ़ी मंदिर से राम जानकी मंदिर तक शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे।