बहराइच। नगर पंचायत जरवल की चेयरमैन तस्लीम बानो ने शासन के निर्देश पर खुद झाड़ू लेकर सफाई कर्मियों के साथ कस्बे के अहमदशाह नगर के बाबा अहमद शाह की मजार के साथ वार्ड की सड़को पर साफ सफाई कर वार्ड के लोगो से अपील की कि अपने घरों का सूखा व गीला कचरा डस्टविन मे ही डाले इधर उधर न फेके l
यह भी अपील की कि इस सफाई अभियान मे लोगो का सहयोग बहुत जरूरी है, लोग जब तक जागरूक नही होगे तब तक सड़को पर कूड़ा करकट कम नहीं होगा, इससे बीमारी का भी खतरा बना रहता है। इस लिए सफाई अभियान मे सबका सहयोग जरूरी भी है।