लखीमपुर खीरी। इनरव्हीलक्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर इनरव्हीलक्लब ऑफ नव दिशा की सदस्यों ने इसे उत्सव की तरह मनाया। क्लब अध्यक्ष कुमकुम गुप्ता व सचिव दीपाली गुप्ता ने अमृत मानसरोवर में एक पिकनिक का आयोजन किया। जिसमें क्लब सदस्यों के बीच कई गेम्स कराए गए और सभी विजेताओं को उपहार दिए गए। लोहड़ी का त्योहार अलाव जलाकर मनाया गया ।
जिसमें तिल व लावा से पूजा की गई साथ ही ढोल, नगाड़े पर खूब जमकर नाच मस्ती की गई। पिकनिक के अवसर पर गजक ,स्नेक्स व लंच का सभी ने खूब अच्छे से आनंद लिया। इनरव्हील के 100 वर्ष पूरे होने पर अध्यक्षा द्वारा केक काटा गया । क्लब अध्यक्ष ने पिकनिक की आयोजन में मदद करने वाले क्लब सदस्यों का आभार प्रकट किया। अमृत सरोवर में काम करने वाले सदस्यों को टोपी, मोजे, दस्ताने व मफलर भी बांटे गए ।
पिकनिक के साथ ही कई प्रोजेक्ट भी किए गए । जिसमें लाइब्रेरी में किताबें दी गई जो एम ए, बी कॉम आदि विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सहायता करेगी व विद्यार्थी उन किताबों के माध्यम से अपने लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग ले पाएंगे। साथ ही एक लड़की को इंटरव्यू मे जाने के लिए एक ड्रेस की व्यवस्था की गई जिससे उस जरूरतमंद लड़की की सहायता हो जाए और इस अवसर पर एक दिन पहले जेल में महिला बंदियों को गरम कपड़े वितरण किए गए। जिससे इस ठंड में उन्हें सहायता मिल सके।