गोला गोकर्णनाथ खीरी । गोला बजाज शुगर मिल से युवक शिव कुमार मौर्य आयु करीब 26 वर्ष निवासी कोटखेरवा पोस्ट कोटवारा थाना हैदराबाद निवासी रोज की तरह 12 जनवरी की रात्रि 2:00 बजे तक ठेकेदार कौशल कुमार मुंशी सन्तराम व दो साथी शिव कुमार राज,रंजीत के साथ मिल के अंदर बने डोंगा पर मजदूरी करता था,जानकारी मिलने पर परिवारजनों ने मिल में ठेकेदार व मुंशी से पूंछतांछ कर जानकारी ली जिसमे बताया गया है कि युवक शिव कुमार मिल में काम करने आया था जिसकी हाजिरी भी लगी है लेकिन वापसी की नही लगी। इस बात की चर्चा है कि शिव कुमार मिल मे काम करने आया था तो फिर कहां लापता हुआ।
परिजनों में भाई रामु ने मिल प्रशासन से बात भी की लेकिन कोई सन्तुष्ट जवाब नही मिला जिसको लेकर मौजूदा किसान नेताओ ने युवक के लापता की बात सुन कर वहीं पर धरना देने लगे। जिसके चलते करीब साढ़े तीन घण्टे गन्ना तौल बन्द रही सूचना पाकर गोला थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंच कर बारीकी से छानबीन शुरू कर दी। मिल प्रशासन से वार्तालाप की। थाना प्रभारी उस जगह पर भी गए जिस जगह पर युवक शिव कुमार काम करता था। संदिग्ध के रूप में तीन लोगों से पूंछतांछ कर रही है।
थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा वार्तालाप कर किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। इस मौके पर थाना प्रभारी इंद्रजीत सिंह चौहान, कस्बा चौकी इंचार्ज सुनील सिंह, सिपाही राघवेंद्र राघव, मोहित, गौरव संग आदि हमराही मौजूद रहे।