बस्ती : हनुमान चालीसा बांटकर लोगों को कर रहे आमंत्रित

बस्ती। आगामी बाइस जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरे देश में अजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विहिप तथा भाजपा के लोग अक्षत और पत्रक बांटकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं ।इसी क्रम में समाजसेवी संतोष वर्मा हनुमान चालीसा की पुस्तक बांटकर लोगों को अयोध्या चलने तथा प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने ,हवन पूजन अर्चन करने का अनुरोध कर रहे हैं।

संतोष वर्मा ने बताया कि पूरे जनपद में एक लाख ग्यारह हजार हनुमान चालीसा पुस्तक का वितरण हमारे द्वारा कराए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक घरों में हनुमान चालीसा की पुस्तक पहुंचे।इसके लिए प्रतिदिन स्वयं तथा कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह से लेकर शाम तक हर घर में पुस्तक का वितरण किया जा रहा है और यह कार्य अनावरण चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि राम काज किन्हें विना मोहि कहां विश्राम। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि सभी रामभक्त इस महान कार्य में सहभागी बनकर पुण्य का भागी बनें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत Kia मोटर्स प्लांट से 900 इंजन चोरी, पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार हिंदू एकता के लिए मोहन भागवत का नया फॉर्मूलाlatest news hindi , web stories