कानपुर। यदुपति सिंघानिया सेंटर फॉर टेक्निशियन ट्रेंनिंग आईटीआई 81 बी दादा नगर में कौशल प्रतिभा को और अधिक निखारने के लिए संस्थान में सीएनसी ट्रेंनिंग एवं प्रोडक्शन लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि मार्कंडेय साही, श्रम आयुक्त तथा सौम्या पाण्डेय अपर श्रम आयुक्त के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के दौरान श्रम आयुक्त मार्कंडेय शाही ने प्रशिक्षुओं को आईटीआई प्रशिक्षण के पश्चात् की संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। अपर श्रम आयुक्त सौम्या पांडे द्वारा संस्थान के अनुदेशकों (शिक्षको) की प्रशंसा करते हुए संस्थान व जे.के समूह का समाज में योगदान की उत्कृष्टता का वर्णन करते हुए प्रशिक्षुओ को प्रोत्साहित किया।
वर्तमान में अध्यनरत प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने विभाग (फिटर, इलेक्ट्रिशियन एंव वेल्डर) के प्रोजेक्ट बनाकर भी दिखाए। जो कि आकर्षण का केन्द्र रहें। कार्यक्रम के दौरान ही वाई.पी.एस.वी.ई.एफ और आर.एम.वी. मशीन एण्ड टूल इन्डस्ट्री तथा नेटप्लासट प्राईवेट लिमिटेड के बीच साझा समझौता हस्ताक्षर हुआ जिससे संस्थान में उपस्थित प्रशिक्षुओ को कम्पनी स्तर के उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदान हो सके।
इससे पहले कार्यक्रम में डॉ. निधिपति सिंघानिया (उपाध्यक्ष, जेके सीमेंट लिमिटेड), डॉ. राघवपत सिंघानिया (एमडी, जेके सीमेंट लिमिटेड), द्वारा मार्कंडेय शाही आईएएस, श्रम आयुक्त और सौम्या पांडे आईएएस, अपर श्रम आयुक्त का स्वागत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुकेश कुमार (जी.एम, आरएमवी मशीन एण्ड टूल इन्डस्ट्री) आर.के. अग्रवाल (एमडी, नेटप्लासट प्राईवेट लिमिटेड) दिनेश बरसिया, (चेयरमैन आई.आई.ए कानपुर चैप्टर), वाईपीएसवीईएफ के (वोक्शनल एडं स्किल हेड) आशीष सिंह व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।