बहराइच : सरकारी विद्यालय का ताला काटकर चोरी

बहराइच l रूपईडीहा कोतवाली क्षेत्र के हरबंश पुर गांव में सरकारी स्कूल कंपोजिट विद्यालय स्थिति है। गुरुवार की रात चोरो ने विद्यालय के  दरबाजो के कुंढी काटकर ऑफिस की कुर्सी व चार अदद पंखेआदि सामग्री कीमत लगभग ₹15000 का सामान उठा लें गए।

घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह प्रधानाध्यापक जंगली प्रसाद को तब हुई ज़ब वह ग्रामीण की सूचना पर विद्यालय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था और कमरें में सामान विखरा पड़ा था। प्रधानाध्यापक ने घटना की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी व ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से रूपईडीहा थाने में दी। ज़ब इस सम्बन्ध में कोतवाल रूपईडीहा शमसेर बहाडुर सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो फ़ोन रिसीव नहीं हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल