बहराइच : पूजित अक्षत व श्रीराम का चित्र भेंट कर कार्यकर्ता ने दिया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

बहराइच। जरवल नगर केशव  के बस्ती में अयोध्या धाम से आए हुए पूजित अक्षत तथा राम मंदिर का चित्र घर जाकर भेंट किया। घर घर पहुंचकर पूजित अक्षत तथा प्रस्तावित राम मंदिर का चित्र  देकर लोगों को अयोध्या पहुंचकर दर्शन करने का निमंत्रण भी दिया धर्म जागरण सयोजक स्वामीनाथ ने बताया भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर घर में दीप जलाएं भव्य रूप से नगर के सभी मंदिरों को सजायॆ और पूजा पाठ कीर्तन सुंदरकांड का पाठ की व्यवस्था करें जन जागरण अभियान भी चलाएं।

सभी से 22 जनवरी वाले दिन दीवाली  उत्सव जैसा राममय माहौल तैयार करें टोली  मैं शामिल कार्यकर्ता ने जय श्री राम के उद्धोष कर रे आर्य पुत्रों हे राम भक्तों। तुम्हें अयोध्या बुला रही है पूरे क्षेत्र को राममय में कर दिया संपर्क अभियान के तहत डॉ आकाश अमन जी निखिल जी विष्णु पाल जी स्वामीनाथ दीपू मिश्रा सोनू सोनी खंड प्रचारक मनोज जी पिंटू दीपक सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल