लखीमपुर। खीरी जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परीक्षा देकर घर वापस आ रही छात्रा के अपहरण का एक मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पीड़ित व छात्रा के पिता का आरोप है कि 24 घंटे बीत जाने के बावजूद भी बजाए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के पुलिस लगातार तहरीर बदलने का दबाव बना रही है।
मोहम्मदी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी अपहृत लड़की के पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री अपने भाई के साथ परीक्षा देकर विद्यालय से घर को वापस आ रही थी। तभी रास्ते मे अचानक मुंह पर मास्क लगाए कार से उतरकर चार अज्ञात बदमाशो ने जबरन उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया और उसके 11 वर्षीय पुत्र को धक्का देकर रोड के किनारे गिरा दिया। जैसे-तैसे उसका 11 वर्षीय पुत्र रिक्शा कर जब घर पहुंचा तो पूरी बात उसने अपने पिता को बताया जिस पर पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि उसको आशंका है कि अज्ञात अपहरण कर्ता उसकी पुत्री के साथ अनैतिक कार्य कर सकते हैं या उसकी हत्या भी कर सकते हैं।
पीड़ित का आरोप है कि मोहम्मदी पुलिस को घटना से संबंधित 9 जनवरी 2024 को तहरीर दी थी लेकिन समाचार लिखे जाने तक 24 घंटे बीतने के बाद भी बजाए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के पुलिस लगातार तहरीर बदलने का दबाव बना रही है।
वर्जन —-
क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण सिंह ने बताया कि मामले से संबंधित मुझे जानकारी नहीं है यदि जानकारी मिलेंगी तो कार्रवाई की जाएगी।