सीतापुर। मंगलवार को डीपीआरओ द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई के बाद में आज जनपद भर के सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया। हर गांव में धड़ाधड़ सफाई का कार्य होते मिला। बुधवार को जब एक बार फिर डीपीआरओ मनोज कुमार ने ब्लाक हरगांव क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।
आपको बताते चलें कि डीएम अनुज सिंह तथा सीडीओ निधि बंसल के द्वारा जनपद के समस्त ग्रामों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु विशेष अभियान चलाकर ग्राम पंचायत एवं उसके समस्त मजरों में सफाई कार्य करने हेतु न्याय पंचायतवार सफाई कर्मचारियों का रोस्टर के अनुसार कार्य करने के निर्देश निर्गत किये गये थे। सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु सफाई कर्मियों के रोस्टर का निरीक्षण किये जाने हेतु डीपीआरओ मनोज कुमार को नोडल अधिकारी भी नामित किया गया है।
इसी परिपेक्ष्य में उन्होंने मंगलवार को जब विकास खण्ड खैराबाद क्षेत्र के गांवों का निरीक्षण किया था तो कई सफाईकर्मी अनुपस्थित पाए गए थे जिस पर एक को निलंबित कर दिया था तथा दो सफाईकर्मी तथा एक ग्राम विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी की थी। डीपीआरओ द्वारा मंगलवार को की गई इस कार्रवाई के बाद जिले भर के सफाईकर्मियों में हड़कंप मच गया। बुधवार को जब डीपीआरओ मनोज पटेल ने ब्लाक हरगांव के ग्राम तिहार तथा मदनापुर का निरीक्षण किया। जहां पर सबकुछ दुस्रूत मिला। सफाईकर्मी सफाई करते हुए पाए गए। एक दाके जगह पर गंदगी मिली जिसे साफ करने के आदेश दिए।