मिर्जापुर। राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र ‘कल्याण पहल स्टूडेंट वेल बीइंग इनिशिएटिव के तहत अंतर्छात्रावासीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन मंगलवार को किया गया। परिसर के आचार्य प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया। प्रो० आशीष सिंह, सह समन्वयक डी डी यू कौशल केन्द्र, छात्र कल्याण पहल समिति के अध्यक्ष डॉ० बी० एम० एन० कुमार तथा सदस्य डॉ० रविंद्र प्रसाद एवं अन्य सदस्य गणों ने दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया।
छात्रावास समन्वयक ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग वर्गों में कराई गई। प्रतियोगिता में छात्र वर्ग की टीम से अरावली छात्रावास, शिवालिक छात्रावास, विंध्याचल छात्रावास एवं वार्डेन फ्लैट ब्वॉयज छात्रावास के 48 अंतर्वासियों ने भाग लिया। छात्राओं के वर्ग की टीम से नीलगिरी छात्रावास, विंध्यवासिनी छात्रावास, वार्डन फ्लैट गर्ल्स छात्रावास एवं साइंटिस्ट छात्रावास में प्रतिभा किया।छात्र वर्ग में शिवालिक छात्रावास विजयी रहा एवं द्वितीय स्थान पर वार्डन फ्लैट ब्वॉयज छात्रावास रहा। छात्राओं के वर्ग से गर्ल वार्डेन फ्लैट छात्रावास विजयी रही एवं द्वितीय स्थान पर नीलगिरि छात्रावास की छात्राएं विजयी रही।
प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों में उल्लास रहा। इस अवसर पर उप-आरक्षाधिकारी डॉ० मनोज कुमार मिश्रा, छात्र सलाहकार डॉ० आशीष लतारे, सह क्रीडा निदेशक डॉ० किरण दामले, समिति के सदस्य डॉ० उत्कर्ष त्रिपाठी, डॉ० जिज्ञासा राना, डॉ० जयन्त गोयल एवं विभिन्न छात्रावासों के संरक्षक डॉ० राघवेंद्र, डॉ० किशोर, डॉ० अभिनव, डॉ० श्रवण संरक्षिकाएं डॉ० अनुराधा, डॉ० दिपिका, डा०प्रज्ञा, डॉ० सना, डॉ० प्रिया कुमारी एवं सह उप कुलसचिव डा० सुधीर कुमार एवं आदी शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।