बहराइच : डीएम से मिली पूर्व रसोइया किरन देवी

बहराइच l संविलियन विद्यालय कोदही में शैक्षिक सत्र 2023-2024 हेतु नवीनीकृत रसोइया में से एक की मृत्यु से खाली हुए पद पर पूर्व से कार्यरत रसोइया किरन देवी ने अपने नवीनीकरण हेतु बीएसए को ऑनलाइन प्रत्यावेदन भेजा था।उक्त प्रकरण पर बीईओ फखरपुर ने बीएसए से 8 नवंबर को मार्ग दर्शन मांगा था परंतु 2 माह बीतने के बाद भी बीएसए ने कोई लिखित मार्ग दर्शन नही दिया।

जिससे किरन देवी का नवीनीकरण नही हो सका। किरन देवी ने 8 जनवरी दिन सोमवार को डीएम से मिलकर उक्त प्रकरण से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए डीएम ने बीएसए से फोन पर वार्ता की। किरन देवी ने बताया की डीएम ने अप्रैल से काम करने का मौखिक आदेश दिया है। किरन देवी का कहना है कि उसने 26 दिसंबर को रसोइया चयन समिति के संबंध में आरटीआई भी दाखिल की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल