बहराइच : गावँ गावँ तक पहुंचा श्री राम मंदिर पूजित अक्षत

बहराइच l 22 जनवरी 2024 में समस्त विश्व के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में गांव-गांव, मोहल्ले, मोहल्ले के सभी राम भक्तों में उत्साह है l 1 जनवरी से 14 जनवरी के बीच में पूजित  अक्षत, राममंदिर चित्र राममंदिर पत्रक हर गांव गांव के राम भक्तो में वितरण किया जाएगा।

कल्याणपुर न्याय पंचायत के भैरवनाथ मंदिर के समस्त  पदाधिकारी हर एक गांव में घूम-घूम कर लोगों तक श्री राम मंदिर चित्र एवं पूजित अक्षत वितरण किया गया और 26 जनवरी के बाद पूजित अक्षत को लेकर अयोध्या धाम जाने का आग्रह किया। इस मौके पर  प्रचारक सर्वेश जीअरुण पाठक भैरवनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष कमलनयन साहू प्रबंधक सुनील त्रिपाठी भाजपा बूथ अध्यक्ष सत्य प्रकाश पाण्डेय कौशलेंद्र पाण्डेय आदि लोग शामिल रहे l 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल