बहराइच : सिंचाई विभाग के स्टोर में दिखाई पड़े विशालकाय अजगर

बहराइच l नगर पंचायत मिहींपुरवा स्थित सिंचाई विभाग के स्टोर में   झाड़ियां में आज दोपहर धूप निकलने पर दो  विशालकाय अजगर  दिखाई पड़े जिसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच गए तथा अपने-अपने मोबाइलों में उसे वीडियो बनाया जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई है।

आबादी के बीच बसे बने इस स्टोर में  विशालकाय अजगर  के मौजूद होने पर बड़ी घटना घट सकती है। मोहल्ले के लोग अपने बकरियों को चराने स्टोर में ले जाते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल