बहराइच : वन विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद की लकड़ियों की खेप

बहराइच। ब्लॉक मिहींपुरवा थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के नथुनिया गांव में बुधवार को सुबह वन विभाग की टीम ने तीन घरों में छापेमारी कर भारी मात्रा में साखू और सागौन के खेप बरामद किए हैं। रेंजर अनूप कुमार के नेतृत्व में मारे गए छापे में साखू के 5 गोल बोटे व सागौन के 2 गोल बोटे समेत भारी मात्रा में चीरान की हुई लकड़ियां बरामद की गई हैं।

बतादें की साउथ की फ़िल्म पुष्पा की तरह शातिर स्टाइल में घरों के अंदर मिट्टी व फूंस आदि में लकड़ियां छिपाई गई थी जिसे ट्रैकर की सहायता से निकलवाया गया। रेंजर अनूप कुमार ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गांव निवासी कपूर सिंह जिसकी तीन पत्नियां हैं तीनों के अलग-अलग घरों में भारी मात्रा में जंगल की कीमती लकड़ियां स्टॉक की गई हैं

जिसे संज्ञान में लेते हुए एसटीपीएफ व वन विभाग की टीम के साथ तीनों घरों में छापेमारी कर सर्च अभियान चलाया गया इस दौरान 5 घंटे तक चले अभियान में लकड़ियों को बरामद कर रेंज कार्यालय कतर्नियाघाट ले जाया गया। वन दरोगा मयंक पांडे ने बताया कि तीनों घरों के लोग पहले से ही घर से फरार मिले जिनकी तलाश की जा रही उन्होंने बताया कि एक घर निशानगाड़ा रेंज के कारिकोट बीट में पड़ता है

जबकि दो घर कतर्नियाघाट रेंज के बिछिया बीट में है। रेंजर ने बताया कि अपराधी के विरुद्ध रेंज केश दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। छापेमारी टीम में रेजर अनूप कुमार वन दरोगा मयंक पांडे के साथ वन रक्षक अब्दुल सलाम, आउटरीच प्रोग्राम इंचार्ज शास्वत राज, वन रक्षक अब्दुल सलाम, वाहन चालक अनूप कुमार, डॉग स्क्वायड टीम से अन्नू शुक्ला, हीरालाल यादव, कल्लू, व एसटीपीएफ टीम से हेड कांस्टेबल कौशल किशोर शर्मा, नसीम चौधरी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल