
गोंडा। इटियाथोक भाजपा मंडल अध्यक्ष सतव्रत ओझा उर्फ छोटू को इटियाथोक स्टेशन सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया है। अजय राठौर स्वयं प्रकाश तिवारी,आर.के. शुक्ला,भगवान चरण ओझा,राहुल ओझा, करुणा शंकर ओझा,राजेश कुमार,गुप्ता राम जी,मंगल गुप्ता,राज बाबू सोनी आदि लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।