फतेहपुर । एनजीटी के नियमो को ताक पर रखकर मोरंग खदानों में अवैध खनन का सिलसिला अनवरत चल रहा है।किशनपुर की मझगवां, ललौली की उरौली व अढ़ावल की खदानो में खुलेआम माफियाओ की अराजकता जारी है। न ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों की परवाह, न खनन अनुबंध के अनुसार मानकों का ख्याल, न प्रशासन का भय और न ही पुलिसिया कार्रवाई की चिंता।
यमुना की धाराओं में बेखौफ चल रही हैवी पोकलेन मशीनों की गड़गड़ाहट, खुल्लमखुल्ला ट्रकों में ओवरलोडिंग और खदानों में करोड़ो के टैक्स की चोरी…! यह सभी रायफलों के साये में माफिया की समानांतर व्यवस्था की झांकी है। ऐसा नहीं है कि जिले में अवैध खनन को लेकर शासन और सरकार द्वारा कभी कोई ऐक्शन न लिया गया हो। कमिश्नर से लेकर डीएम, एसडीएम और खनन अधिकारी सहित सम्बंधित इलाके के राजस्व और पुलिसकर्मियों तक पर निलम्बन की गाज गिर चुकी है
लेकिन न तो अधिकारियो ने कोई सबक लिया और न माफिया पर कोई फर्क ही पड़ा। आये दिन किसी न किसी खदान के जीपीएस वीडियो वायरल होते हैं मगर जिम्मेदारों को कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं सोशल मीडिया में जलधारा बांधकर अवैध खनन करने के वीडियो वायरल हो रहे हैैं जो उरौली व अढ़ावल खदान के बताये जा रहे हैं ! जिसमे जलधारा से अवैध खनन करते स्पष्ट देखा जा सकता है। इस बाबत खनिज अधिकारी राजेश रंजन ने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।