फ़तेहपुर : हिट एंड रन मामले में नए कानून के विरोध में वाहन चालकों ने किया चक्का जाम

फ़तेहपुर । हिट एंड रन मामले ने बनाए गए नए कानून के विरोध में सोमवार को प्राइवेट वाहन चालको ने सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाई पास सहित खागा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 में सुजानीपुर मोड़ समेत अलग अलग दो जगहों पर एकजुट होकर चक्का जाम कर दिया। जिन्होंने नए हिट एंड रन मामले में बनाए गए नए कानून के विरोध में जमकर भड़ास निकालते हुए खरी खोटी सुनाई। जिन्होंने मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी जैसी नारेबाजी भी जमकर की।

वाहन चालकों के साथ नारेबाजी करने वालों में कई अन्य राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के चेहरे भी शामिल रहे। वाहन चालकों द्वारा बीच सड़क में वाहन खड़े कर देने से नेशनल हाइवे में सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर तक लम्बा जाम लगा रहा। जाम की सूचना पर लखनऊ बाई पास चौराहे पर एसडीएम सदर प्रभाकर त्रिपाठी, सीओ सिटी वीर सिंह, इंस्पेक्टर कोतवाली शमशेर बहादुर सिंह, शहर के लगभग सभी चौकी इंचार्ज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने कई घण्टे की मशक्कत के बाद जाम खोलवाने में सफ़लता पाई।

इस दौरान एक चालक हादसे में घायल भी हो गया। वहीं खागा में सीओ ब्रजमोहन राय, कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह व भारी पुलिस फोर्स की संयुक्त टीम के साथ हाइवे पर पहुंचे। जिन्होंने चक्का जाम किये वाहन चालकों को समझा बुझाकर अपने अपने वाहनों को सड़क से हटाने का फरमान जारी किया लेकिन वाहन चालक अपनी जिद पर अड़े रहे। जिन्होंने वाहनों को सड़क मार्ग से हटाने से साफ इंकार कर दिया। जिस पर पुलिस टीम को थोड़ी पुलिसिया घुड़की भी दिखानी पड़ी। तब जाकर वाहन चालकों ने सड़क मार्ग से अपने वाहन हटाए।

जिसके बाद लगभग तीन घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम सड़क की दोनों लेनो में लगे जाम को खुलवा यातायात ब्यवस्था बहाल करने में सफलता हांसिल की। हालांकि इस दौरान वाहन चालकों ने पुलिस अधिकारियों को आगामी दिनो में आंदोलन में और तेजी लाने समेत चक्का जाम आंदोलन निरंतर तब तक जारी रखने की चेतावनी दी। चक्का जाम करने वाले वाहन चालकों में ट्रक, टैक्सी, प्राइवेट बस, व अन्य छोटे बड़े माल वाहक वाहन चालक मालिक व यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें