बहराइच l कैसरगंज उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने ठंड के माहौल में रात में अपनी आवास से निकल कर गरीबों बेसहारा मजलूमों असहाय लोगों के बीच में पहुंचकर लोगों को कंबल वितरित किए और खाने पीने की चीजें भी मुहैया कराई, जिससे गरीब लोगों ने एसडीएम कैसरगंज को खूब खूब दुआएं दी l
कैसरगंज एसडीएम पंकज दीक्षित ग्राम डिहवा शेर बहादुर सिंह, ग्राम पुरैनी, ग्राम ऐनी हतिंसी आदि गांव का भ्रमण करके रात में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए l इस मौके पर पवन चौहान लेखपाल गांव के गणमान्य नागरिक आदि लोग मौजूद रहे l