बहराइच l थाना क्षेत्र हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सखौता निवासी सुल्तान खान पुत्र मसाई खान उम्र लगभग 40 वर्ष अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए दो माह पूर्व सऊदी कमाने के लिए गया हुआ था की सऊदी में ही काम करते वक्त हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई l
दूरभाष के माध्यम से उनके परिजनों को उनके कफील द्वारा सूचना दी गई l इस घटना की सूचना पाते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया परिजनों ने बताया कि सुल्तान का फोन 2 दिन से बंद होता नजर आया जिससे वह लोग दहशत में पड़ गए l आखिरकार सऊदी से फोन आने पर उसे मृतक की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया l