सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि सम्पूर्ण प्रदेश का एक-एक गांव, कस्बा शहरी सुविधाओं से लैस हो जाए। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर दिया जाये। इसीलिये पूरे प्रदेश में निर्माण के जो भी काम वर्षों से इंतजार कर रहे उसे हमारी केन्द्र और प्रदेश सरकारों ने पूरा करने का काम किया है।
महमूदाबाद एक उदाहरण के रूप में आपके सामने है जहां बाईपास भी बन रहा है, ओवर ब्रिज बन रहा है और अब नूरपुर का प्रतीक्षित पुल बनने जा रहा है। यह बात लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने महमूदाबाद में 85.75 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने के उपरांत जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होने कहा कि आज मोदी और योगी युग चल रहा है। ऐसे-ऐसे विकास कार्य होगे जो कभी नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास में विश्वास रखते हैं। महिलाओं के लिये महिला आरक्षण बिल लाकर उन्होने महिलाओं को राजनीति में बराबरी का हक देने का काम किया है। उज्जवला योजना से घरों में रोशनी हुई है। उन्होने कहा कि आगे अब आपकी परीक्षा की घड़ी है। लोकसभा चुनाव में अब वह विपक्षी सक्रिय हो जाएंगे जो कभी आपको नहीं दिखते थे।
वह आपको बहकाने का काम करेगे लेकिन आपको विचलित नहीं होना है। लगातार तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है ताकि विकास का जो क्रम शुरू हुआ है वह रूक न सके। मंत्री ने कहा कि सीतापुर के विकास को लेकर जनप्रतिनिधि बहुत सक्रिय रहते हैं। सांसद राजेश वर्मा और विधायक आशा मौर्या लगातार इस पुल के निर्माण की मांग कर रहे है। यह पुल क्षेत्र के विकास की गति देगा और यहां रोजगार के नए संसाधन विकसित होगे जिससे लोगो की आय बढ़ेगी।
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद बिलौली से नहर पटरी होते हुए नूरपुर पुल पहुॅंचे जहां उन्होने 39.96 करोड़ की लागत से बनने वाले नूरपुर पुल के निर्माण हेतु भूमि पूजन और शिलान्यास किया। तत्पश्चात वह कार्यक्रम स्थल पहुॅंचे। मंत्री का स्वागत सांसद राजेश वर्मा, विधायक आशा मौर्या, एमएलसी पवन सिंह चौहान, परियोजना निदेशक सेतु निगम के.के. श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया। इस अवसर पर विधायक साकेन्द्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रद्धा सागर, जिला प्रभारी नीरज सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, चेयरमैन मोहम्मद अहमद, पैंतेपुर चेयरमैन प्रतिनिधि उरूज आलम, संकटा देवी मंदिर समिति अध्यक्ष आर.के. वाजपेयी, भाजपा नेता रमाशंकर वर्मा, चन्द्रभूषण शुक्ल आदि उपस्थित रहे।
इनसेट
निर्माणाधीन ओवरब्रिज का किया निरीक्षण
लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद कार्यक्रम समाप्ति के बाद राजा रोड स्थित विधायक आशा मौर्या के आवास पहुॅंचे जहां उन्होने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद सिधौली-महमूदाबाद मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होने कार्य को गुण्वत्तापूर्ण तरीके से समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिये।