सीतापुर। विद्यार्थी हल्की चोट व हल्की बीमारियों को लेकर संवेदनहीन न होने पाएं और उन्हें स्कूल व कॉलेज में ही प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो सके, इसको लेकर सेहत महकमे ने एक नई और अनूठी पहल की है। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी व वित्त पोषित उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट (फर्स्ट एड बॉक्स) रखी जा रहीं हैं, जिससे खेलकूद के दौरान या फिर किसी अन्य वजह से चोट लगने पर छात्र-छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई जा सके। यह व्यवस्था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। सीतापुर के शहरी क्षेत्र सहित जिले के सभी 19 ब्लॉक के 1,372 स्कूल-कॉलजों को यह किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. राजशेखर ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत किशोर-किशोरियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं। इससे स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को छोटी- मोटी चोट या अचानक किसी तरह की परेशानी आने पर फर्स्ट एड किट के जरिए प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने में सुविधा होगी। प्रत्येक बॉक्स में रूई, पट्टी के साथ ही एंटीसेप्टिक तरल व घाव धोने के लिए दवा, कैंची के अलावा दर्द व बुखार की दवाएं शामिल हैं। यह फर्स्ट एड बॉक्स विद्यालय के प्रधानाध्यापक-प्रधानाचार्य अथवा स्कूल हेल्थ कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त किए शिक्षक-शिक्षिका के पास रहेगा, उन्हें ही इन बॉक्स का नोडल बनाया गया है।
कार्यक्रम के जिला समंवयक शिवाकांत ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत किशोर-किशोरियों को छह मुद्दों को लेकर जागरूक किया जाता है। जिनमें चोटें और हिंसा (लिंग आधारित हिंसा सहित) के अलावा पोषण यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, गैर-संचारी रोग, मादक पदार्थों का दुरुपयोग और मानसिक स्वास्थ्य है। विद्यालयों में फर्स्ट एड बॉक्स उपलब्ध कराने का प्रमुख उद्देश्य किशोर-किशोरियों को चोटों और हिंसा (लिंग आधारित हिंसा सहित) से बचाना है।
इनसेट —
’कहां-कितने बंटी किटें
सीतापुर नगरीय क्षेत्र के 28 स्कूल-कॉलेजों में यह किट उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा ऐलिया ब्लॉक के 56, बेहटा के 101, बिसवां के 98, गोंदलामऊ के 80, हरगांव के 71, कसमंडा के 60, खैराबाद के 78, लहरपुर के 56, मछरेहटा के 65, महमूदाबाद के 76, महोली के 63, मिश्रिख के 69, पहला के 71, परसेंडी के 70, पिसावां के 74, रामपुर मथुरा के 68, रेउसा के 70, सकरन के 56 और सिधौली के 67 विद्यालयों को यह किट उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।