कानपुर। बीते दिनो हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर उप्र आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने घाटमपुर एसीपी कार्यालय पहुंचकर एसीपी से मुलाकातकर उन्हे कस्बे में रात्रि गश्त बढ़ाने समेत चोरी की घटनाओं के खुलासे की मांग की है। एसीपी ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है।
कानपुर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की क्षेत्रीय पतारा, घाटमपुर, साढ़ टीम समेत व्यापारियों ने घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार से मुलाकत कर उन्हे प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। इस दौरान व्यापारियों ने बीते दिनो क्षेत्र में हुई एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग की है।
व्यापारियों ने एसीपी रंजीत कुमार को बताया कि ठंड के मौसम में कस्बे में स्थित दुकानों में सुरक्षा हेतु पुलिस द्वारा कस्बे में रात्रि गश्त बधाई जाए। व्यपारियो ने एसीपी को बताया की बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरियो में सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार का कई जगहों पर इस्तेमाल हुआ है। सीसी टीवी फुटेज में चोर कार से आते दिखे गए है,
जिसके चलते रात में क्षेत्र में घूमने वाली कारों की चेकिंग की जाए। जिससे क्षेत्र में होने वाली चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। व्यापारियों का कहना है, कि अगर रात्रि गश्त में पुलिस ने कार को पकड़ लिया तो चोर भी पुलिस ने हत्थे चढ़ जाएंगे। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में रात्रि गश्त प्रभावी रहेगी।