सीतापुर। कभी सड़क पर रील बनाते समय तो कभी कार के सामने रील बनाते समय वायरल होने वाले नाच गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली पूर्व सांसद का एक और नाच वाला वीडियो वायरल हो रहा है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस बार एक स्कूल में किसान दिवस के दौरान नाचने का वीडियो वायरल हुआ है।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती व किसान दिवस पर कस्बा स्थित बंशीधर युवन पब्लिक इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य व पूर्व सांसद मिश्रिख अंजू बाला रही। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय प्रबंधक हरीश शुक्ला ने मुख्य अतिथि का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत व सम्मान किया। वही किसान दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र व छत्राओ ने मनमोहक कार्यक्रम व लगभग सभी प्रदेशो के लोकनृत्यों का सजीव वर्णन किया।
विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चो के नृत्य कार्यक्रम को देख कर मुख्य अतिथि अंजू बाला भी बच्चो के साथ नृत्य करने लगी। उपस्थित जन समूह ने उनके अभिनय का तालियों से स्वागत किया। वहीं किसान दिवस पर आए किसानों को विद्यालय प्रबंधक व मुख्य अतिथि ने अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
वहीं इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बच्चो के कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि देश का किसान अन्नदाता है और किसान ही देश के विकास की रीढ़ की हड्डी है। उन्होंने कहा कि जरूरत है किसान को आत्मसम्मान व मजबूती के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा है और हम इसे पूरा करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव, भाजपा नेता रमा निवास दीक्षित, अभिषेक पांडे, प्रेम सागर पांडे, संजय सिंह, राम दयाल राजवंशी आदि अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय प्रधानाचार्य विजय त्रिवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।