सीतापुर : व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित हो निस्तारण-निधि बंसल

सीतापुर। मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने बैठक में आये हुये विभिन्न उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उद्यमी को कोई समस्या हो तो वह अपनी समस्या को लिखित रूप से अवगत करा सकते हैं।

भूमि संबंधी या किसी प्रकार की कोई अनुमति संबंधी प्रकरण लम्बित है तो उद्यमी इस बैठक का इंतजार न करते हुये अपनी समस्या के त्वरित समाधान हेतु सीधे अवगत करा सकते हैं। यदि किसी उद्यमी को विद्युत कनेक्शन में समस्या आ रही है तो वह विद्युत कनेक्शन संबंधी झटपट पोर्टल पर आवेदन कर इस समस्या का त्वरित समाधान करवा सकते हैं। उन्होंने संबंधित को निर्देश देते हुये कहा कि जहां-जहां गलत तरीके से कमर्शियल सिलेण्डर के स्थान पर घरेलू सिलेण्डर का प्रयोग किया जा रहा है, उसको चिन्हित करते हुये इसके रोकथाम के निर्देश संबंधित को दिये।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कल्ली चौराहे का निरीक्षण करते हुये वहां पर गोल चक्र बना दिया जाये ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों के आस-पास स्पीड ब्रेकर बनाये जाने हैं, वहां पर स्पीड ब्रेकर बनाये जायें। उन्होंने उद्यमियों से कहा कि जो भी नया उद्योग स्थापित कर रहे हैं वह अपना रजिस्ट्रेशन फैक्ट्री एक्ट के अन्तर्गत करवा लें।

श्रम योगी मानदेय योजनान्तर्गत संबंधित को निर्देश दिये कि कैम्प लगाकर श्रम योगी मानदेय के लिये लेबरों का पंजीकरण किया जाये। निवेश मित्र पोर्टल पर जो भी लम्बित प्रकरण है उनका निस्तारण ससमय किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि उद्योग बन्धु की बैठक को सिर्फ उद्योग बन्धु की बैठक न बनाकर रोजगार बन्धु की बैठक बनाया जाये ताकि हम अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दे सकें। बैठक के दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी बृजमोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग अशीष गुप्ता, विभिन्न उद्यमी एवं व्यापारीगण सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें